गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला हॉकी टीम को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रलिया से हार मिली है। लेकिन टीम विश्व की नंबर दो टीम इंग्लैंड को हराकर कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का समापन करना चाहेगी।

भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेस स्टीवर्ट द्वारा किए गये गोल की बदौलत 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास कांस्य जीतने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम पूल ए के मैच में पहले ही भारतीय टीम को 2-1 से हरा चुकी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी कांस्य के साथ अपने अभियान का समापन करना चाहेगी। इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मिली हार को लेकर भारतीय कप्तान रानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य यहां स्वर्ण पदक जीतना था, हम सब बहुत निराश हैं कि हम स्वर्ण पदक मुकाबले तक नहीं पहुंच सके। लेकिन हमारी टीम ने मजबूत और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार किया।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन्हें गोल में नहीं बदल पाए। हालांकि, हमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि हमारे सामने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच है। कांस्य पदक मैच हमें मौका देता है कि हम अपने अभियान का अच्छी तरह से समापन करें और आत्मविश्वास से भविष्य के टूर्नामेंटों की तैयारी करें।”