Breaking News featured देश

पीएनबी घोटाला: सिन्हा का पीएम पर तंज, चौकीदार-ए-वतन सो गया

Capture 1 1 पीएनबी घोटाला: सिन्हा का पीएम पर तंज, चौकीदार-ए-वतन सो गया

नई दिल्ली। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए साढ़े 11 हजार करोड़ के घोटाले को लेकर अपनी ही सरकार को घेरते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है। बैंक घोटाले में शामिल हीरा व्यापारी नीरव मोदी के देश से फरार होने को लेकर सिन्हा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चौकिदार-ए-वतन सो गया और घोटालेबाज चकमा देकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि हे प्रधान सेवक, हे प्रधार रक्षक, चौकिदार-ए-वतन सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्रॉड करके देश से भाग गए तो क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरलाउइंस को लाइसेंस दिया?Capture 1 1 पीएनबी घोटाला: सिन्हा का पीएम पर तंज, चौकीदार-ए-वतन सो गया

इसी के साथ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट पर लिखा कि बड़ा चौकिदार सो गया, छोटा दमदार खो गया और हस सब देखते ही रह गए। इसके अलावा उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में मोदी के कैशलेश इकोनॉमी पर निशाना साधते हुुए कहा कि चौकिदार-ए-वतन के कैशलेस को ऐसे तो न लें, आगे अभी और लोग सामने आएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र की और केंद्र की सत्ता में सहयोगी शिवसेना ने पीएनबी घोटाले मामले में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके।

Related posts

उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत

Neetu Rajbhar

PM मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है देश : रामदेव

shipra saxena

दिल्ली पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे रामलीला आयोजकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Neetu Rajbhar