featured देश राज्य

ममता ने फिर किया बिना बोले पीएम मोदी पर हमला

Mamata Banerjee

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर उनका नाम लिए बिना हमला किया है। ममता ने बीते रविवार को कहा कि PNB की धोखाधड़ी को नोटबंदी के दौरान बढ़ावा मिला। उन्होंने इस मामले में पूरी जांच की मांग की और कहा है कि इससे जुड़ी पूरी सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। बीते रविवार को किए ट्वीट में सुश्री बनर्जी ने लिखा है कि नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफेरी की गई। इस प्रकरण में अन्य कई बैंक शामिल हैं। संपूर्ण सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।

Mamata Banerjee
Mamata Banerjee

बता दें कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को काले धन के संचलन को रोकने के लिए 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोट को अमान्य कर दिया था। सुश्री बनर्जी के मुताबिक नोटबंदी के दौरान कुछ बैंकों में प्रमुख अधिकारियों का तबादला किया गया। उन्होंने कहा कि उस दौरान किए गए तबादले की भी पूरी जांच होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये की जालसाजी के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज है। दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। वहीं नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसमें चुकना नहीं चाहती। बंगाल में पैठ बढ़ा रही भाजपा को मुख्यमंत्री लगातार निशाना बना रही हैं।

वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएनबी प्रकरण में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को दिए बयान में डेरेक ने कहा कि पीएनबी प्रकरण में नीरव मोदी तो छोटा नमूना है इसमें अन्य कई बड़े नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े धोखेबाजी में कई लोग शामिल हैं और इसे पहले से ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गाय है। नोटबंदी के समय पैसों की हेराफेरी हुई। बैंक अधिकारियों को क्यों बदला गया। इस प्रकरण में और भी कई बैंक शामिल है पूरी

Related posts

चाय – नाश्ता कराना BJP प्रत्याशी पर पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

shipra saxena

प्रियंका गांधी आज बिजनौर महापंचायत में होंगी शामिल, किसान आंदोलन को देंगी बल

Aditya Mishra

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही,गंगा खतरे के निशान पर

rituraj