Breaking News featured देश बिहार राज्य

विकास को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति: महाजन

1486456852 7895 विकास को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति: महाजन

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुरू हुए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कार्यक्रम में पहुंची लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि टिकाऊ विकास के लक्ष्यों को हासिल करने की जिम्मेदारी विधायिका की है और विकास को लेकर कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्राकृति भेदभाव नहीं करती, तो हम भी जनहित के विषयों पर राजनीति नहीं कर सकते। लोकसभा अध्यक्ष पटना के ज्ञान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र के छठे सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रही थी। 1486456852 7895 विकास को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति: महाजन

दरअसल 19 फरवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कैमरून, टैंगो के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों के विधानसभा-विधानपरिषद के प्रधान पदधारक शामिल हुए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अभी चार पूर्व सीएम जेल में हैं। उनके ये कहते ही सभा में मौजूद आरजेडी के विधायक भड़क गए और हंगामा वा नारेबाजी करने लगे।  इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनको समझाया कि ये विधानसभा नहीं है। हंगामा न करें। बाहर जाएं। आरजेडी विधायक नारेबाजी करते बाहर निकले। उन्होंने सड़क पर भी केंद्र व सुशील मोदी को निशाने पर लिया।

Related posts

अपनी इस चाहत को खो कर काफी दुखी हैं सलमान, बिग बॉस के वीकेंड का वार में जाहिर किया दर्द

Rani Naqvi

केरल में जल प्रलय का कहर कुछ कम लेकिन बढ़ा बिमारियों का डर

Rani Naqvi

फीफा विश्व कपः साऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट में लगी आग बालबाल बचे खिलाड़ी

mahesh yadav