featured Breaking News देश

कश्मीर में कार्रवाई राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर: रिजिजू

Rijiju कश्मीर में कार्रवाई राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर: रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों के खिलाफ कदम उठाने सहित कोई भी कार्रवाई राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर की जाएगी। रिजिजू ने यहां एक संगोष्ठी से इतर संवादाताओं से कहा, “जो भी कार्रवाई होगी.. राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर की जाएगी। सभी कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।”

Rijiju

विपक्षी दलों के कथित असहयोगात्मक रवैये को लेकर ‘कठोर कदम’ के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसे एक प्रमुख मुद्दा बनाए जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “यह सरकार जम्मू एवं कश्मीर सहित देशभर के लोगों के कल्याण के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है। इसी के अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे।”

रिजिजू की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर अपनी पार्टी के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।

Related posts

शनिवार से शुरू होगा कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन, पार्टी में तय होगी पांच साल की दिशा

Rani Naqvi

एटा स्कूल बस हादसाः आरोपी संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

kumari ashu

ICCC से भेजे गए मरीज को भर्ती करना अनिवार्य: सीएम योगी  

Shailendra Singh