featured यूपी

ICCC से भेजे गए मरीज को भर्ती करना अनिवार्य: सीएम योगी  

ICCC से भेजे गए मरीज को भर्ती करना अनिवार्य: सीएम योगी  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 प्रंबधन के लिए गठित टीम-11 के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, प्रदेश सरकार हर नागरिक के भरण-पोषण की व्यवस्था के लिए संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

ऑक्‍सीजन प्‍लांट में निवेश को आगे आए प्राइवेट सेक्‍टर  

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, निजी क्षेत्रों की ओर से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए निवेश के लिए कई बड़े प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, औद्योगिक अवस्थापना, एमएसएमई और यूपीसीडा सहित सभी संबंधित विभाग इन प्रस्तावों का परीक्षण करें और इन्हें जरूरी मदद मुहैया कराएं।

ICCC से भेजे गए मरीज को भर्ती करना अनिवार्य

सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना की लहर में आयुष विभाग को और तत्‍पर व सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, विभाग लोगों को आयुष काढ़ा सहित अन्य जरूरी औषधियां उपलब्ध कराए। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, हॉस्पिटल के लिए आइसीसीसी से भेजे गए मरीजों को भर्ती करना जरूरी है। उन्हें खाली बेड्स के बारे में प्रतिदिन दो बार सार्वजनिक रूप से जानकारी दी जाए।

सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना मरीजा को इलाज से वंचित नहीं रखा जाएगा। अगर किसी सरकारी हॉस्पिटल में खाली बेड नहीं है तो प्राइवेट अस्‍पताल में व्‍यवस्‍था करके भर्ती किया जाए। अगर मरीज हॉस्पिटल के बिल का भुगतान करने में सक्षम नहीं है तो राज्‍य सरकार खुद उसका भुगतान करेगी। उन्होंने यह व्यवस्था प्रत्‍येक जनपद में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अवैध शराब के दोषियों पर कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि, मेरठ और हाथरस सहित कई जिलों में अवैध शराब की गतिविधियां सामने आई हैं। ऐसे में अपर मुख्य सचिव आबकारी के स्तर पर घटनाओं की समीक्षा करें और जरूरी कार्यवाही करें। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, चीनी मिलों का संचालन जैसे हो रहा है, वैसे जारी रहेगा। उन्‍होंने बताया कि, गन्ना मूल्य भुगतान की कार्यवाही तेजी से हो रही है, इसकी लगातार समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी किसान का गन्ना मूल्य का भुगतान बचा नहीं रहे। साथ ही चीनी मिलों में सैनिटाइजर निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जाए।

ऑक्‍सीजन प्‍लांट व अस्‍पताल की सुरक्षा जरूरी

सूबे के मुखिया ने कहा कि, ऑक्सीजन प्लांट और अस्पतालों की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं और साथ ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी जिलों में कंटेनमेंट जोन और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गांव में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि आइसीसीसी और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भारत सरकार सभी जनपदों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट करा रही है। इसके लिए 61 जिलों को प्रस्ताव भेजा गया है और वहां ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापना की कार्यवाही तेज की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा क्षमता वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्य योजना जल्दी तैयार की जाए। साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट को तेजी से क्रियाशील कराएं।

एक मई से सार्वजनिक टीकाकरण

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि, एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में किसी भी दशा में वेस्टेज ना हो, इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा लोगों के टीकाकरण में भारत सरकार की मदद लगातार मिल रही है। उन्होंने टीकाकरण के लिए दो वैक्सीन के 50-50 लाख डोज के ऑर्डर दे दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि, जरूरत पड़ने पर और ऑर्डर दिए जाएंगे।

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा काशी विश्‍वनाथ का किया दर्शन पूजन

Shailendra Singh

नॉर्थ कश्मीर के सोपोर में उपाध्यक्ष एमसी वाटरगाम का अज्ञात लोगों ने किया अपरहण

Rani Naqvi

Aaj Ka Rashifal : बुधवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul