देश featured राज्य

कांग्रेस नेता ने की पीएम पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने पूछा क्या राहुल चुप रहेंगे

congress and bjp

नई दिल्ली। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख और कर्नाटक की पार्टी नेता दिव्य स्पंदना रम्या ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या वह ‘‘पीओटी’’(नशे में) पर हैं। इस पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जतायी गई और पार्टी ने इसे घटिया और जनता का ‘‘अपमान’’ बताया। रम्या ने मोदी पर यह निशाना प्रधानमंत्री द्वारा कर्नाटक में एक रैली में वह टिप्प्णी करने के बाद साधा जिसमें उन्होंने कहा कि किसान उनकी शीर्ष प्राथमिकता हैं। मोदी ने अंग्रेजी के ‘टीओपी’ को टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पोटैटो (आलू) के तौर पर जिक्र किया था।

congress and bjp
congress and bjp

बता दें कि रम्या ने ट्वीट किया कि क्या ऐसा तब होता है जब आप ‘पीओटी’ पर होते हैं। (गांजे के नशे में होते हैं)’’ बीजेपी ने रम्या पर शब्दों के चयन को लेकर पलटवार किया। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट किया, ‘‘देश के अधिकतर लोग और हमारी पार्टी के सदस्य (प्रधानमंत्री सहित) यह नहीं जानते कि आप किस संबंध में उल्लेख कर रही हैं लेकिन आपके नेता इसे तुरंत पकड़ लेंगे। आपने

वहीं अपनी घटिया टिप्पणी से भारत के लोगों का अपमान किया है, लेकिन आपके नेता को आप पर गर्व होगा। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक में 3500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है जो कि भारत में सबसे अधिक है लेकिन उनके लिए ‘‘बोलना ‘पीओटी’ पर होना है.’’

Related posts

नवरात्रि के सातवें दिन की जाती है देवी के इस रूप की पूजा, मां के इस रूप का ये खास महत्व

Rani Naqvi

हिंदू युवा वाहिनी के 3 कार्यकर्ता गैंगरेप के आरोप में हुए गिरफ्तार,पुलिस से भी की गाली गलौज

Arun Prakash

दिल्ली हाईकोर्ट में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली

Neetu Rajbhar