featured देश राज्य

केजरीवाल सरकार को एक और झटका, सत्येंद्र जैन के यहां सीबीआई छापा

satyendra jain

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. ऋषि राज की बीते शनिवार रात गिरफ्तारी के बाद एक लॉकर की तलाशी में सीबीआई को कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात और चेक बुक शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ये दस्तावेज सत्येंद्र जैन से जुड़े हुए हैं। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर जानकारी दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि सत्येंद्र जैन को भाजपा जानबूझकर फंसा रही है। उनका उस रजिस्ट्रार से कोई रिश्ता नहीं है। जिन कागजों का जिक्र है, वो कागज सत्येंद्र जैन खुद सीबीआई को दे चुके हैं।

satyendra jain
satyendra jain

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि डॉ. ऋषि राज के घर से 41 चेक बुक व तीन संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनमें से कई में सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी का नाम लिखा हुआ है। दस्तावेजों में 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात शामिल हैं। यह भूमि दिल्ली के केराला गांव की बताई जा रही हैं। इसके अलावा 24 लाख कैश, आधा किलोग्राम सोना, 2 करोड़ की डिपॉजिट स्लिप शामिल है।

डॉ. ऋषि राज और प्रदीप शर्मा को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन पर ब्लैक लिस्ट कंपनी को काम देने के बदले 4.73 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने छापेमारी में चेकबुक और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं।

‘आप’ के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई जिन कागजों का जिक्र कर रही है, वह सत्येंद्र जैन खुद सीबीआई को दो बार दे चुके हैं। बीजेपी सत्येंद्र जैन की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। उसे हाईकोर्ट से उनके खिलाफ दायर मामलों में कई बार फटकार भी लग चुकी है।

Related posts

सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में उतरवाई गई महिलाओं की चुन्नी

Rani Naqvi

ईद-उल-जुहा पर नहीं थमी आतंकवाद की आग, पाक ने तोड़ा सीजफायर

piyush shukla

पीएम मोदी आज सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

mahesh yadav