राज्य उत्तराखंड

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पुराने विधायकों के चल रहे नाम

Election commission

ऋषिकेश। भले ही उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव लगभग डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्वाचन कार्यालय कि वेबसाइट पर 11 विधानसभाएं बिना चुनाव के कारण रिक्त चल रही है या अभी तक कोई भी विजयी प्रत्याशी नहीं दिखाया गया है। यह जानकारी चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उत्तराखंड के अनुसार जो वेबसाइट www.ceo.uk.in पर उपलब्ध हैं।

Election commission
Election commission

बता दें कि 19 जनवरी 2018 तक केदारनाथ, सात रुद्रप्रयाग, आठ नरेंद्र नगर, 11 घनसाली, नौ राजपुर, 19 सोमेश्वर, 51 रुड़की, 31 खानपुर, 32 राम नगर, 61 जसपुर, 62 सितारगंज, 68 विधानसभाएं बिना विधायक के हैं। वहां से अभी तक कोई निर्वाचित विधायक नहीं है। शायद उत्तराखंड में बाय इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी होगा।

क्योंकि यदि विधायक होते तो वेबसाइट पर उनका नाम लिखा होता और इसी वेबसाइट पर धारचूला से अभी तक हरीश चंद्र सिंह रावत विधायक हैं और भी बहुत सी कमियां हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि यह निर्वाचन कार्यालय की गलतियों का परिणाम है जिसे शीघ्र सुधार लिया जाएगा।

Related posts

शूटिंग के दौरान पूरी चाल शांत हो जाती थी: गधूल फिल्‍म के निर्देशक गणेश शेलर

Trinath Mishra

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स

Breaking News

उत्त्तराखण्ड : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की बनी फेक ID ,लिया संज्ञान

Rahul