Breaking News featured दुनिया

ओलंपिक में उत्तर कोरिया के शामिल होने से नाराज दक्षिण कोरिया के नागरिक

virodh ओलंपिक में उत्तर कोरिया के शामिल होने से नाराज दक्षिण कोरिया के नागरिक

सियोल। दक्षिण कोरिया में इस साल आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उत्तर कोरिया की भागीदारी पर दक्षिण कोरिया के लोगों ने निराशा जताते हुए प्रदर्शन किया है। दक्षिण कोरिया के नागरिकों ने उत्तर कोरिया के नेता किम-जोंग-उन की फोटो जलाई और उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों का खेल में शामिल होने पर अपना आक्रोश दर्ज करवाया। समचार एजेंसी एफ की खबर के मुताबिक उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों की खेल में भागीदारी के खिलाफ आयोजित रैली में आक्रोशित लोगों ने उत्तर कोरिया के झंड़े के साथ किम-जोंग की तस्वीर को भी जलाया। virodh ओलंपिक में उत्तर कोरिया के शामिल होने से नाराज दक्षिण कोरिया के नागरिक

इस रैली का नेतृत्व कोरियन पेट्रियोट पार्टी के सदस्य सियोल के सेंट्रल स्टेशन के सामने कर रहे थे। रैली के लिए प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन स्टेशन का चयन इसलिए किया क्योंकि शीतकालीन खेलों में उत्तर कोरिया का प्रतिनिधिमंडल इसी रास्ते से आएगा। शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन प्योंगचांग में नौ फरवरी से हो रहा है।  उत्तर कोरिया की टीम गांगनेयुंग से इस स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसे देखते हुए उत्तरी कोरिया की टीम के आगमन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक खेल किम जोंग-उन प्योंगयांग ओलम्पिक खेलों में तब्दील हो रहे हैं, क्योंकि वह अपने परमाणु हथियारों के कार्यक्रमों को वैध मानते हैं। इस बयान के बाद प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी कोरिया के झंडे को आग लगा दी।

Related posts

चीन से उत्पन्न हुई कोरोना जैसी महामारी के चलते चीनी राष्ट्रपति से फोन पर बात करते ही बदले ट्रंप के तेवर

US Bureau

नकली नोटाें की पहचान करने के लिए बीएसएफ को ट्रेनिंग देगी आरबीआई

Rahul srivastava

डेंगू से निपटने में देहरादून ले रहा दिल्ली से सीख, स्वास्थ विभाग कर रहा ये तैयारी

Trinath Mishra