Breaking News featured राज्य

नर्मदा यात्रा के दौरान सीएम के गांव पहुंचे दिग्विजय, भाई ने किया स्वागत

shivraj नर्मदा यात्रा के दौरान सीएम के गांव पहुंचे दिग्विजय, भाई ने किया स्वागत

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर हैं। इसी यात्रा की कड़ी में उनका दल राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचा। इस दौरान शिवराज के छोटे भाई नरेंद्र ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया और उन्होंने दिग्विजय को चाय पर भी आमंत्रित किया। आपको बता दें कि कांग्रेसी नेता हमेशा से ही सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर रहे हैं, ऐसे में सीएम के भाई द्वारा उनका स्वागत करना चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं, जिसमें कांग्रेस जहां 15 साल बात सत्ता में आने की जुगत में हैं तो वहीं बीजेपी अपने इस गढ़ को बचाने में लगी हुई है। shivraj नर्मदा यात्रा के दौरान सीएम के गांव पहुंचे दिग्विजय, भाई ने किया स्वागत

दरअसल,दिग्‍विजय सिंह का जत्‍था रविवार को बुधनी पहुंचा था, जिसके अगले दिन यानी 22 जनवरी को उनका दल शिवराज के गांव जैत पहुंचा था। क्षेत्र के लोगों ने उनके स्‍वागत में सड़क पर फूल तक बिछा दिए थे। दिग्विजय सिंह पिछले कई दिनों से शिवराज के क्षेत्र बुधनी में हैं। उनके स्‍वागत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दल के क्षेत्र में आने के उपलक्ष्‍य में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वे जैत के मालवीय धर्मशाला में विश्राम के लिए रुके थे। शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान यहीं उनसे मिलने पहुंचे थे। बाद में दिग्विजय नरेंद्र के घर भी गए थे।

Related posts

एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा और अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा: अमित शाह

Trinath Mishra

ब्रह्मोस की तैनाती से बौखलाया चीन, दिखाया अपना खतरनाक लड़ाकू विमान

bharatkhabar

Chhattisgarh: युवक को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Rahul