मनोरंजन

गुजरात के मॉल में 2000 गुंडों ने पद्मावत के खिलाफ की तोड़ फोड़

2000 गुजरात के मॉल में 2000 गुंडों ने पद्मावत के खिलाफ की तोड़ फोड़

अहमदाबाद। पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट का रुख साफ होने के बाद भी गुजरात में उपद्रव जारी है। अहमदाबाद के एक मॉल में हिमालयन मॉल में शाम को 1500 से 2000 गुंडे पहुंचे और मॉले के बाहर खड़ी गाड़ियों पर जमकर तोड़ फोड़ की।पता दें कि कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी।

 

2000 गुजरात के मॉल में 2000 गुंडों ने पद्मावत के खिलाफ की तोड़ फोड़

हिमालयन मॉल में बिग सिनेमा नाम का थियेटर है।थियेटर के मालिक पहले सी ही करणी सेना से डरे हुए हैं और कईयों ने ऐलान कर रखा है कि वो फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे।2000 की संख्या में आए गुंडो ने सभी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की इसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की और स्थिति समान्य हुई।पुलिस ने सबको मॉल से बाहर निकाला और गुंडों को काबू किया।गुंडों ने जमकर तोड़ फोड़ कर उपद्रव मचाया।मॉल पर साफ साफ लिखा ता कि फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।

Related posts

फिल्म ‘नेत्रिकण’ के ट्रेलर में दिखीं नयनतारा की दमदार एक्टिंग, जल्द आने वाली है ये चार फिल्में

Trinath Mishra

शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का आज सुबह निधन, दो हफ्तों से अस्पताल में थे भर्ती

Aman Sharma

काजोल को नहीं पसंद #virushka, ट्वीटर पर ऐसे दी बधाई

Vijay Shrer