दुनिया

अमेरिका और दक्षिण कोरिया एकजुट रहने पर सहमत

america

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षणों के बावजूद अमेरिका और दक्षिण कोरिया बीते शनिवार को कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु रहित बनाने के लिए एकजुटता के साथ काम करने पर सहमत हुए। समाचार एजेंसी यॉनहाप के अनुसार, दक्षिण कोरिया के उप रक्षा मंत्री सू चो सुक और अमेरिकी उप रक्षा मंत्री पैट शनाहन के बीच हुई बैठक में दोनों नेताओं ने उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम पर नजर बनाए रखने का वादा किया।

america
america

बता दें कि पेंटागन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “ दोनों नेताओं ने अटूट प्रकृति के आपसी गठबंधन पर फिर से मुहर लगाई और उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए एकजुट रहने पर सहमत हुए। ”
दोनों देशों के मंत्रियों ने प्योंगचांग में हाने वाले शीतकालीन ओलम्पिक की तैयारियों और दोनों कारियाई देशों के बीच चल रही वार्ता के मसले पर भी चर्चा की।

Related posts

टारगेट न पूरा होने पर कर्मचारियों को जबरन खिलाए जा रहे जिंदा कीड़े..

Mamta Gautam

तुर्की एक्ट्रेस बुर्जो किरातले की पारम्परिक तश्वीरों पर फैंस हो रहे फिदा

Trinath Mishra

ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड

mohini kushwaha