मनोरंजन देश

पद्मावत को मिली रिलीज के इजाजत पर भड़की करणी सेना, कहा विरोध जारी रहेगा

padmawat02 पद्मावत को मिली रिलीज के इजाजत पर भड़की करणी सेना, कहा विरोध जारी रहेगा

नई दिल्ली। देश भर में विवाद झेल रही पद्मावत को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने साफ रास्ता दिखा दिया और रिलीज के आदेश दे दिए। एक तरफ जहां इस फिल्म के समर्थकों को इस खबर से खुशी हुई है वहीं करणी सेना अभी भी अपनी बात पर अड़ी हुई है।

 

padmawat02 पद्मावत को मिली रिलीज के इजाजत पर भड़की करणी सेना, कहा विरोध जारी रहेगा

कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि फिल्म को पूरे देश में रिलीज किया जाएगा और रिलीज के दौरान ये जिम्मेदारी राज्य की होगी कि कानून व्यवस्था बनी रहे। कोर्ट के फैसले पर बीजेपी की पूर्व नेता सूरज पाल अम्मू ने बयान देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाखों-करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचाई है।

करणी सेना ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी भावनाओं का ध्यान नहीं रखा है। अब हम खुद इस फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे। फिल्म का विरोध पूरे देशभर में जारी रहेगा।बता दें कि ये फिल्म चार राज्यों में बैन थी, लेकिन अब पूरे देश में रिलीज होगी।

Related posts

लॉर्डस टेस्ट मैच: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खाने में परोसा गया बीफ, फैंन्स ने जताई नाराजगी

mahesh yadav

राष्‍ट्रपति ने जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च वरुणा के परिसर की आधारशिला रखी

Trinath Mishra

IIT मद्रास में पीएम मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक देने पर चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी निलंबित

Rani Naqvi