featured देश

IIT मद्रास में पीएम मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक देने पर चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी निलंबित

Untitled 1 IIT मद्रास में पीएम मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक देने पर चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी निलंबित

नई दिल्ली। प्रसार भारती ने चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया है। दूरदर्शन केंद्र की सहायक निदेशक आर वसुमथी ने कथित तौर पर IIT मद्रास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक दिया था। सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डीडी पोडिगई टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले पीएम मोदी के भाषण को मंजूरी दे दी थी। लेकिन आर वसुमथी ने भाषण को रोक दिया था।

बता दें कि प्रसार भारती की ओर से जारी एक लेटर में कहा गया कि वसुमथी को सिविल सर्विस नियम 1965 के तहत सस्पेंड किया गया है। निलंबन के पीछे का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। लेटर में केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई बताई गई है। पीएम मोदी ने 30 सितंबर को आईआईटी मद्रासके दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।

वहीं प्रधानमंत्री सिंगापुर-भारत हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान इसी तरह का ASEAN देशों के लिए हैकाथॉन शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इसके जरिए प्रधानमंत्री ने क्लाइमेट चेंज को लेकर नए आइडिया लाने की डिमांड की।

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कार्यक्रम में कहा कि आप सभी यहां लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन चेन्नई के नाश्ते की वजह से आप बिल्कुल फ्रेश दिख रहे हैं। युवाओं का इस तरह के उत्साह के साथ हैकाथॉन में हिस्सा लेना काफी बढ़िया है। कैमरे को लेकर जो आपने काम किया है उससे संसद में भी मदद मिलेगी।

Related posts

साल 2021 की पहली मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानें कब है कुंभ का पहला शाही स्नान

Aman Sharma

दिग्विजय का मोदी पर वार कहा, सही नहीं है विदेश नीति

bharatkhabar

लखनऊ: काकोरी में घर के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष, सगे भाई पर कुल्‍हाड़ी से वार

Shailendra Singh