Breaking News featured देश

सीमा पर बढ़ेगी सेना की ताकत, सरकार ने दी असॉल्ट राइफल को मंजूरी

58762 lqfzscmfto 1498098656 सीमा पर बढ़ेगी सेना की ताकत, सरकार ने दी असॉल्ट राइफल को मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 3475 करोड़ रुपये की लागत से तैयार असॉल्ट राइफल और कार्बाइन की खरीद को हरी झंड़ी दिखा दी है। वहीं इससे पहले असॉल्ट राइफल और 93,895 कार्बाइन आएंगी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परीषद ने खरीद को मंजूरी दी है। इस रक्षा सौदे को मंजूरी देने को लेकर रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सीमा पर तैनात बल की तत्काल आवश्यकताओ को देखते हुए इस फास्ट ट्रैक खरीद का फैसला लिया गया है।  रक्षा मंत्रालयों की सुत्रों के मुताबिक इसके लिए टेंडर जल्द जारी होंगे।
58762 lqfzscmfto 1498098656 सीमा पर बढ़ेगी सेना की ताकत, सरकार ने दी असॉल्ट राइफल को मंजूरी
सरकार से सरकार स्तर पर भी यह खरीद हो सकती है। रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि मेक इन इंडिया के तहत रक्षा डिजाइन और उत्पादन में निजी क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए डीएसी ने रक्षा खरीद प्रक्रिया की मेक-2 वर्ग में भी बदलाव किया है। मेक-2 प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के न्यूनतम मानक जैसे क्रेडिट रेटिंग और कुल वित्तीय संपत्ति में भी बदलाव किए गए हैं।
दावा है कि डीसीए ने सरकारी नियंत्रण कम करने और उद्योगों के लिए मित्रवत बनाने के लिए प्रक्रिया में बदलाव किए हैं। इस परिवर्तित प्रक्रिया के बाद उद्योगों के स्वप्रेरणा प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय स्वीकार्य कर पाएगा। वहीं स्टार्टअप भी सेना के लिए उपकरण विकसित कर पाएंगे। इसके पहले की मेक-2 प्रक्रिया में सिर्फ दो वेंडर प्रोटोटाइप उपकरण विकसित करने के लिए चयनित हो पाए थे। दावा है कि नई आसान प्रक्रिया में ज्यादा वेंडर हिस्सा ले पाएंगे। उन्हें विस्तृत योजना रिपोर्ट भी दाखिल करने की जरूरत नहीं होगा।

Related posts

शिवराज ने रखा समृद्ध मध्यप्रदेश का विजन,अधिकारीयों को दिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश

mahesh yadav

उत्तराखण्ड के लोगों को ट्रेन से लाने के खर्च को वहन करेगी राज्य सरकार: उत्पल कुमार सिंह

Shubham Gupta

यूपी में किरायेदारों के लिए अच्छी खबर, अब 5 मिनट में होगा ‘ई रेंट एग्रीमेंट’

Nitin Gupta