देश मनोरंजन

हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

padmawat 3 हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विरोध की तलवार लटकी हुई है। कई जगह तो इसका रास्ता साफ हो गया है, लेकिन कई राज्यों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया। गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बैन होने के बाद पद्मावत अह हरियाणा में भी बैन हो गई है।

 

padmawat 3 हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और इसमें बहुत सारे कट्स लगाए जा चुके हैं, लेकिन भंसाली की फिल्म अभी भी खतरे का सामना कर रही है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में इस फिल्म को बैन रखने की बात हुई ताकी कानून व्यव्सथा बनी रही।

हरियाणा में फिल्म बैन कर दी गई। गुजरात में भी विजय रुपाणी ने फिल्म बैन की हुई है।राजस्थान में तो इस फिल्म का जबरदस्त विरोध है वहीं मध्य प्रदेश में भी फिल्म का पूरजोर विरोध है।गोवा और हिमाचल में फिल्म को रिलीज की अनुमति दो दी गई है।

Related posts

बिग बॉस 13: भाई कृष्णा अभिषेक ने आरती को दिया संदेश, बोले तुम मजबूती से स्टैंड लो

Trinath Mishra

पाक के खिलाफ धवन और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

mahesh yadav

नहीं रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पीएन भगवती, PIL के जरिए बनाया था न्यायिक व्यवस्था को सुलभ

Pradeep sharma