featured देश राज्य

पटरी से उतरी शामली पैसेंजर, प्रभावित हुआ दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग

shamli passenger

शामली। मंगलवार को शामली से नई दिल्ली जाने वाली शामली पैसेंजर का इंजन पटरी से उतर गया। शामली सिटी स्टेशन से बाहर निकलने के बाद भी ट्रेन की गति धीमी रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इसके साथ ही कल देर रात हरदोई में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से अफरातफरी मच गई। शामली सिटी रेलवे स्टेशन के पास आज शामली पैसेंजर का इंजन पटरी से उतरने के कारण दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर ट्रेन का संचालन बंद हो गया है। कोई मार्ग न होने के कारण करीब आधा दर्जन ट्रेन को शामली रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। रेल कर्मी इंजन को पटरी पर लाने के साथ ही ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे हैं।

shamli passenger
shamli passenger

बता दें कि शामली में आज बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। शामली से नई दिल्ली जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन (54058) का इंजन पटरी से उतर गया। ट्रेन शामली सिटी रेलवे स्टेशन से बाहर निकली ही थी कि इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। इसके कारण दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग का संचालन रोका गया है। रेलवे प्रशासन इंजन को पटरी पर लाने के साथ ही ट्रैक को ठीक करने में लगा है।

वहीं उधर हरदोई में कल रात दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया। हरदोई के कौढ़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन से कोई जानवर टकरा गया था। जिसके बाद से इंजन फेल हो गया। ट्रेन के हरदोई से चलते ही इंजन फिर फेल हो गया। दूसरी बारी करना स्टेशन पर काशी विश्वनाथ का पावर फेल हुआ था। पावर फेल होने के कारण यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। इसके बाद बालामऊ जंक्शन से दूसरा इंजन जाने के बाद ट्रेन आगे गई।

Related posts

मठ से मुख्यमंत्री कुर्सी तक…. सन्यासी योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बन रचेंगे इतिहास

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर देश की जनता के नाम लिखी चिट्ठी

Rani Naqvi

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर लगा रेप का आरोप, पत्नि पर भी दर्ज होगी एफआईआर

mohini kushwaha