लाइफस्टाइल

कॉफी पीने के ही नहीं लगाने के भी है जबरदस्त फायदे

kapoor 1 कॉफी पीने के ही नहीं लगाने के भी है जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली। सर्दी का मौसम हो और एक कप गर्मा गर्म कॉफी मिल जाए तो दिल को सुकून मिल जाता है।ठंडी के मौसम में कॉफी गजब की गर्मी देता है साथ ही ये नींद खोलने में भी सहायक है। क्या आप जानते हैं कि जो कॉफी आपको इतनी पसंद है उसको चेहरे को खूबसूरत बनाने के काम में भी लाया जा सकता है?

 

kapoor 1 कॉफी पीने के ही नहीं लगाने के भी है जबरदस्त फायदे

अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कॉफी का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।कॉफी को शहद के साथ मिक्स कर के स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाती है साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज कर के रुखेपन की समस्या को दूर करती है।

कॉफी के इस्तमेाल से बालों का झड़ना कम हो जाता है. मेंहदी में कॉफी को मिक्स कर के बालों में लगाएं। इससे झड़ते बालों की समस्या दूर होकर बालों में अच्छा कलर और चमक आएगी।कॉफी के इस्तमेाल से बालों का झड़ना कम हो जाता है। मेंहदी में कॉफी को मिक्स कर के बालों में लगाएं। इससे झड़ते बालों की समस्या दूर होकर बालों में अच्छा कलर और चमक आएगी। इन कुछ उपायों से आप आराम से कॉफी से खूबसूरती पा सकते हैं।

Related posts

डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, और रिंकल्स को कहें बॉय बॉय

Nitin Gupta

ऐसे मिलेगा आपको होठों का नेचुरल कलर

shipra saxena

बरसात के मौसम में ऑयली स्किन का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Rahul