Breaking News featured राज्य

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा होंगे बीजेपी के सीएम उम्मीदवार, शाह ने किया ऐलान

bjp02 कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा होंगे बीजेपी के सीएम उम्मीदवार, शाह ने किया ऐलान

बेंगलुरु।  इस साल मई-जून में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी ने कर्नाटक का विधानसभा चुनाव बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि येदियुरप्पा कर्नाटक चुनाव में हमारे सीएम कैंडिडेट होंगे। आपको बता दें कि दक्षिण भारत में बीजेपी को सत्ता दिलवाने में येदियुरप्पा का अहम योगदान रहा है और कर्नाटक में उनका खासा प्रभाव है, जिसको देखते हुए ही उन्हें पार्टी नेन सीएम का उम्मीदवार बनाया है। बीएस येदियुरप्पा पहले भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें भ्रष्टाचार की वजह से अपनी सीएम पद की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। उन पर जमीन और अवैध खनन घोटाले के आरोप लगे थे।

bjp03 कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा होंगे बीजेपी के सीएम उम्मीदवार, शाह ने किया ऐलान

75 वर्षीय येदियुरप्पा ने 2011 में अपना अलग संगठन बनाया था लेकिन 2013 में इसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था लेकिन वे बीजेपी के वोटबैंक का एक हिस्सा काटने में सफल रहे थे। इस वजह से बीजेपी को पराजय का मुंह देखना पड़ा था।  पिछले दिनों कर्नाटक में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी हुई थी, जिसमें पार्टी ने राज्य में 150 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया था। इन दिनों येदियुरप्पा कर्नाटक में 75 दिन के चुनावी दौरे ‘परिवर्तन यात्रा’ पर निकले हैं। बीजेपी ने इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान 49 दिन की ऐसी ही यात्रा शुरू की थी। जानकारों के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में प्रचंड बहुमत दिलाने में उस यात्रा का अहम रोल रहा था।

Related posts

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर  मामले में पप्पू पांडेय  की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े तेजस्वी यादव

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर: कलाल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

Rahul

उत्तराखंड: मदरसों पर सरकार सख्त- 30 दिन में रजिस्टर नहीं किया तो लटकेगा ताला

Nitin Gupta