Breaking News featured देश बिहार राज्य

देर रात पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, छह बोगियों समेत दो इंजन जलकर खाक

train burn 020411013811 देर रात पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, छह बोगियों समेत दो इंजन जलकर खाक

पटना। बिहार के मोकामा में पटना से मोकामा जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते पैसेंजर ट्रेन की छह बोगियां जलकर खाक हो गई हैं। इसके अलावा ट्रेन के दो इंजन भी धू-धू कर जलकर खाक हो गए। देर रात आग का पता चलने के बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू  पाया गया। ट्रेन में आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं गनिमत की बात ये रही कि इस आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। बाताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय गाड़ी शंटिंग लाइन पर खड़ी हुई थी। train burn 020411013811 देर रात पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, छह बोगियों समेत दो इंजन जलकर खाक

आग की लपटे इतनी तेजी से फैली की उसने एक के बाद एक छह बोगियों और दो इंजनों को अपनी चपेट में ले लिया। रेल सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।  ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग बुझाने का तत्काल कोई उपाय भी नहीं था ऊपर से देर रात हो जाने के कारण आग लगने की घटना पर तत्काल काबू भी नहीं पाया जा सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और मोकामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके चलते ट्रेन का इंजन भी जल जाने के कारण बोगियों को अलग किया जाना संभव नहीं हो सका।

रेलकर्मियों को शक है कि छह से अधिक बोगियां जल गई हैं।  रात दो बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, जिसके बाद देर रात तीन बजे दमकल की गाड़ियां मंगवाईं गईं। जिला प्रशासन और एनटीपीसी की दमकल की गाड़िया को आने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। वहीं  कड़ाके की ठंड और कुहासा होने के कारण बचाव कार्य शुरू होने में देरी हो गई, हालांकि कई रेलकर्मी मौके पर तत्काल पहुंच गए लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई कुछ कर नहीं पा रहा था।

Related posts

हिमाचल: सोलन में निजी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, एक यात्री की मौत, 6 घायल

Rahul

ऐसे शुरू हुई थी निक और प्रियंका की लव स्टोरी, पढ़िए दिलचस्प किस्से

mohini kushwaha

दूसरे धर्म को नीचा दिखाने वाले होते हैं ‘अधार्मिक’, नीतीश कुमार का गिरिराज सिंह पर तंज

bharatkhabar