Breaking News featured पंजाब राज्य

किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाखड़ ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना

jakhad किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाखड़ ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किसानों के मुद्दे को उछालने के लिए विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी दल किसानों की कर्जमाफी को लेकर राजनीति करना बंद करें। वे किसानों को सरकार के खिलाफ भड़काना और बहकाना बंद करें। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जाखड़ ने कर्ज माफी में सभी को शामिल न करने के सुखबीर बादल के बयान पर पटलटवार करते हुए कहा कि कोई सुखबीर से पूछों की सरकार अपने सीमित साधनों में पहले 35,877 किसानों का 3908 करोड़ माफ करे या 4.25 लाख किसानों का 2447 करोड़ रुपये माफ करें। jakhad किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाखड़ ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना

जाखड़ ने कहा कि  हमने तो कर्ज माफी की शुरुआत कर दी है, ये अंत नहीं है। ढाई एकड़ से कम वाले जितने भी किसान इसमें आएंगे, सभी के कर्ज माफ किए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में  उन्होंने कहा कि सरकार के पास सीमित साधन हैं। पहले चरण में केवल सीमांत किसानों को लिया है, जिनके पास ढाई एकड़ से कम जमीन है। ऐसे 4,24,284 किसान हैं, जिन पर 2747 करोड़ का कर्ज है। ढाई से पांच एकड़ वाले 2,28,937 किसान हैं, जिन पर 3158.34 करोड़ का कर्ज है।उन्‍होंने कहा कि अब अकाली दल और बीजेपी के पास कुछ कहने को बचा नहीं है इसलिए वे लोगों को बहकाने में लगी  हैं। अच्छा होता कि वे खुद आगे आकर कहते कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अच्छी शुरुआत की है।

जाखड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में जब सरकार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तो इनको भी शामिल किया जाएगा। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए 5600 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लिया है। वक्त केवल इनके खाते वेरिफाई किए जाने में लग रहा है। कर्ज माफी को लेकर मोदी सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है कि आरबीआई के गवर्नर के अनुसार कर्ज माफी से क्रेडिट डिस्पिलिन खराब हो जाएगा। जाखड़ ने कहा कि  जेटली को क्रेडिट डिस्पिलिन की चिंता है, लेकिन यहां किसानी ही खत्म हो रही है।

Related posts

गलती से सीमापार चले गए भारतीय जवान ‘चंदू चव्हाण’ पाकिस्तान से रिहा

Rahul srivastava

पूर्वोत्तर राज्यों में महसूस किए गए 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

bharatkhabar

गुजरात में बदलाव के कारण उतर गई है पीएम के चेहरे की चमक- राहुल

Pradeep sharma