Breaking News featured देश

गलती से सीमापार चले गए भारतीय जवान ‘चंदू चव्हाण’ पाकिस्तान से रिहा

Babul Chauhan गलती से सीमापार चले गए भारतीय जवान ‘चंदू चव्हाण’ पाकिस्तान से रिहा

नई दिल्ली। गलती से भारतीय सीमा को पार कर पाकिस्तान में चले गए भारतीय जवान ‘चंदू चव्हाण’ को पाकिस्तान ने आज रिहा कर दिया है। चव्हाण गलती से भारत- पाक सीमा को पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हे पाकिस्तान के सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान ने इसी हफ्ते चव्हाण को रिहा करने के संकेत दिए थे।

Babul Chauhan गलती से सीमापार चले गए भारतीय जवान ‘चंदू चव्हाण’ पाकिस्तान से रिहा

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में चव्हाण गलती से सीमा पार कर गए थे। जम्मू-कश्मीर के मेंडर सेक्टर में चंदू की तैनाती थी। करीब 4 महीनों से पाकिस्तान जेल में कैद रहने वाले चंदू को आज रिहाई मिली है। चंदू की रिहाई को लेकर भारत के तरफ से काी प्रयास किए जाते रहे। इस बावत भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार भारतीय जवान के सकुशल वापसी का प्रयास कर रही है, गृहमंत्री ने इसके लिए चंदू के परिजनों से भी बातचीत की थी।

Related posts

मप्र: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, अगले 36 घण्टों में हो सकती है भारी बारिश

Ankit Tripathi

17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक भक्तों के लिए बंद रहेगा श्री बालाजी मंदिर, शरद पूर्णिमा का मेला भी स्थगित

Saurabh

रायबरेली के मंच राहुल ने मोदी से मांगी ये 3 चीजें

kumari ashu