featured देश राज्य

भीमा-कोरेगांव हिंसा में जिग्नेश मेवाणी का कोई हाथ नहीं: मोदी के मंत्री

bhima koregaon violence

मुंबई। पुणे पुलिस द्वारा जिन्गेश मेवाणी के खिलाफ भड़काऊ भाषण के लिए मामला दर्ज होने के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि एक जनवरी को पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए गुजरात का यह विधायक जिम्मेदार नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए प्रमुख दलित नेता अठावले ने कहा कि एक जनवरी को भीमा कोरेगांव के युद्ध के 200 साल पूरे होने से पहले भी इस क्षेत्र में तनाव था।

bhima koregaon violence
bhima koregaon violence

आपको बता दें कि एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में युद्ध स्मारक में आने वाले दलितों पर हमला हुआ। दलित नेताओं ने हमलों के लिए कुछ खास हिन्दुत्ववादी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था जबकि इन नेताओं ने एक दिन पहले दिये गये गुजरात से नए-नए विधायक बने जिग्नेश मेवाणी के ‘भड़काऊ भाषण’ को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ने कहा कि जिग्नेश भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है। क्षेत्र में एक जनवरी से पहले भी तनाव था। मैंने इलाके का दौरा किया था और तनाव कम हुआ था। इसलिए मैं 31 दिसंबर को दिल्ली वापस चला गया था। इसी दिन, जिग्नेश ने पुणे के शनिवार वाडा में अपना भाषण दिया था। वह भीमा कोरेगांव नहीं गये थे। कुछ संगठनों ने रात में बैठक की थी और एक जनवरी को हिंसा हुई थी।

Related posts

प्रशांत किशोर अब दिल्ली में बनाएंगे केजरीवाल के लिए  दिल्ली चुनाव पर रणनीति

Rani Naqvi

पीएम मोदी से बोला छात्र सर उसे साड़ी में देखना है फेयरवेल तो करा दो

Aditya Mishra

आज पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे की हुई बढोतरी,डीजल की कीमत में बदलाव नहीं

rituraj