featured यूपी

पीएम मोदी से बोला छात्र सर उसे साड़ी में देखना है फेयरवेल तो करा दो

जब पीएम मोदी से छात्र बोला सर फेयरवेल तो करा दो मुझे उसे एक बार साड़ी में देखना है

लखनऊ: बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। पीएम मोदी मंगलवार को विशेष बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया। महामारी के चलते परीक्षाओं को अभी ना करवाने का सुझाव कई राजनेताओं की तरफ से भी दिया जा रहा था। ऐसे में सरकार ने परीक्षाओं को अभी न करवाने का फैसला किया।

एक बच्चे ने किया अनोखा ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कैंसिल करने की जानकारी ट्विटर पर दी। इसके बाद एक हैंडल से अनोखा ट्वीट प्रधानमंत्री के लिए किया गया। इसमें एक छात्र ने पीएम मोदी से कहा कि सर फेयरवेल तो करा दो, मुझे एक बार उसे साड़ी में देखना है। दरअसल पिछले लंबे समय से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। महामारी के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सीबीएसई के बाद आईसीएसई बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया।

WhatsApp Image 2021 06 01 at 11.39.04 PM पीएम मोदी से बोला छात्र सर उसे साड़ी में देखना है फेयरवेल तो करा दो

विपक्ष ने किया फैसले का स्वागत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं ने बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने का स्वागत किया। पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विचार करने की बात कही थी। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। समाजवादी पार्टी ने भी कहा कि पहले वैक्सीनेशन होगा, इसके बाद ही परीक्षाएं करवाई जाएंगी।

Related posts

शरद यादव की सीट पर हो जल्द चुनाव-जेडीयू

mohini kushwaha

यूपी में स्‍कूल खुलने पर क्‍या बोले छात्र व टीचर्स, ए‍क क्लिक में पढ़िए

Shailendra Singh

आज से शुरू होगा एशियाई मैंचो का रोमांस, बांग्लादेश और श्रीलंका बीच होगा पहला मैंच

mahesh yadav