Breaking News featured दुनिया

अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

kabul अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को निशाना बनाकर किए गए आत्माघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 27 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों में पुलिस कर्मी के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है। इस हमले की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरात राहिमी का कहना है कि ये हमला गुरुवार की रात को अफगानिस्तान की राजधानी के पूर्वी हिस्से में हुआ था। उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को निशाना बनाते हुए खुद को उ़ड़ा लिया।

kabul अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

बता दें कि यहां दर्जनो सुरक्षा अधिकारी दुकानदारों द्वारा किए जा रहे एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जमा हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन तालिबानी चरमपंथियों और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह दोनों ने ही पूर्व में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने बताया कि 11 शवों के शहर के आसपास स्थित अस्पतालों में ले जाया गया था। इसके अलावा घायल लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया है। इसी के साथ उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है

Related posts

बढ़ सकती हैं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ आए दो लोग

Rahul

जम्मू-कश्मीर- मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma

प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, उठाया छात्रों का मुद्दा

Aditya Mishra