खेल

फुटबाल : भारत ने प्योटरे रिको को 4-1 से हराया

indian football team फुटबाल : भारत ने प्योटरे रिको को 4-1 से हराया

मुंबई। भारतीय फुटबाल टीम ने शनिवार को अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दोस्ताना अंतर्राष्ट्रीय मैच में प्योटरे रिको को 4-1 से मात दे दी। भारत की तरफ से नारायण दास, सुनील छेत्री, जे. जे. लालपेख्लुआ और जैकीचंद सिंह ने गोल किए। वहीं मेहमानों की टीम से इमैनुएल सांचेज ने एकलौता गोल किया। प्योटरे रीको ने मैच की अच्छी शुरुआत की और छठें मिनट में ही पहला गोल कर भारत को झटका दे दिया। हालांकि मेजबान टीम ने हार नहीं मानी और नारायण ने 16वें मिनट में गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। पहला गोल करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया। भारत ने इसके बाद आक्रामक रूप अपनाया। छेत्री ने 24वें मिनट में दूसरा गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। छेत्री के बाद जेजे ने 33वें मिनट में गोल कर भारतीय समर्थकों को झूमने का मौका दिया।

indian football team

पहले हाफ की समाप्ति के बाद भारत 3-1 से आगे चल रहा था। दूसरे हाफ में भी भारत ने सकारात्मक खेल दिखाया। टीम के स्टार खिलाड़ी जैकीचंद ने 57वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल किया। यहां से मेहमान टीम की वापसी के सारे रास्ते लगभग बंद हो गए थे। मुंबई में पूरे 61 वर्षो के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया और कोनकैकाफ क्षेत्र से पहली बार कोई देश भारतीय धरती पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने आया। जैसे ही मैच रेफरी ने मैच समाप्ति के घोषणा वाली आखिरी सिटी बजाई स्टेडियम में मौजूद 7,000 दर्शक खुशी से झूम उठे और पूरा स्टेडियम भारतीय टीम की जीत के जश्न में डूब गया।

 

Related posts

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज, रोहित के हाथों टीम की कमान

mahesh yadav

कबड्डी विश्व कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से

Anuradha Singh

फीफा वर्ल्ड कपः ट्यूनीशिया ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में पनामा को 2-1 से पराजित किया

mahesh yadav