Breaking News featured राज्य

मदुरै: झड़ते बालों से परेशान इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

7340suicide 1 मदुरै: झड़ते बालों से परेशान इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मदुरै। तमिलनाडु के मदूरै में एक 27 साल के इंजीनियर ने बालों की समस्या से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान आर.मिथुन.राज के रूप में हुई है, जोकि जयहिंंदपुरम का रहने वाला था। मिथुन बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। आत्महत्या को लेकर पुलिस ने बताया कि मिथुन को सिर की स्किन प्रॉब्लम थी, जिसके कारण उसके बाल गिर रहे थे। हालांकि, वो इसका उपचार करवा रहा था, जिसके लिए उसने कई तरह की दवाईंया भी खाई लेकिन उसके बाल झड़ने बंद नहीं हुए। मृतक ने अपने करियर की शुरुआत चेन्‍नई में इंफोसिस कंपनी से की थी।7340suicide 1 मदुरै: झड़ते बालों से परेशान इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इसके कुछ सालों बाद उसने बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी को ज्‍वॉइन कर लिया था, उसके पिता रवि की मृत्‍यु काफी समय पहले ही हो चुकी थी और उसकी मां वसंथी मुदुरै के जयहिंदपुरम में ही रहती हैं। उसकी मां उसके लिए वधु की तलाश कर रही थीं।  इसी बीच मिथुन बालों के झड़ने की समस्‍या से काफी चिंतित था, मिथुन पिछले कुछ समय से बालों के झड़ने की समस्‍या से चिंतित था और वह अवकाश पर था और वो अक्सर मां को अपनी चिंताओं के बारे में बताता भी था और कहता था कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। रविवार को वसंथी मंदिर गई थीं, जब वह वापस घर लौटीं तो उन्‍होंने अपने बेटे की लाश को कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया।

Related posts

मरकज से तमिलनाडु लौटे 110 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, मरीजों की संख्या 234 हुई

Shubham Gupta

उत्तर प्रदेश में जंगलराज: अलीगढ़ के बाद हमीरपुर में बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

bharatkhabar

लखनऊः भारी बारिश ने जलमग्न हुईं सड़के, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Shailendra Singh