दुनिया

अमेरिका में ठंड ने 131 साल का रिकार्ड तोड़ा

us

न्यूयॉर्क। अमेरिका में नव वर्ष के पहले दिन अमेरिका के करीब एक दर्जन राज्यों में बर्फ़ानी हवाओं के कारण ठंड ने पिछले सौ साल का रिकार्ड तोड़ दिया। इन राज्यों में परा लुढ़कर शून्य से 38 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। इससे पहले साल 1884 में इन इलाकों में नए साल पर इतना मौसम खराब रहा था। मिनिसोटा के डलूथ में तापमान शून्य से 38 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकार्ड किया गया। कड़ाके की ठंड से जानमाल का नुकसान भी हुआ है।

us
us

बता दें कि मिलवाकुई काउंटी की ओर से कहा गया है कि शीत लहर में दो लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने अगले दो- तीन तक लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। ठंड से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिकी राज्यों में केनसास,मिसूरी,इलिनोईस,नेबरास्का,ओहियो, मिनिसोटा और साउथ डेकोटा और विस्कोंसिन शामिल हैं। इसके अलावा कनाडा से सटे न्यू यॉर्क के कुछ जिले भी प्रभावित हुए हैं।

Related posts

Delhi airport ranked number 1 in world in service quality

bharatkhabar

Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत 3 अधिकारियों को किया बर्खास्त

Rahul

मैं अगर भारत आया तो कट्टर मौलवियों को छुट्टी पर मक्का जाना पड़ेगा : ताहिदी

Breaking News