Breaking News featured देश

कभी भारत में चलता था ढाई रुपये का नोट, मौजूदा दौर में ये है कीमत

16 00 238454600note ll कभी भारत में चलता था ढाई रुपये का नोट, मौजूदा दौर में ये है कीमत

नई दिल्ली। कहते समय के साथ हर चीज बदलती है। इसी तर्ज पर आठ नंवबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के पुराने नोटो को  चलन से बाहर कर दिया था। हालांकि 500 का नोट तो नए रंग रूप में वापस आ गया, लेकिन 1000 का नोट इतिहास बन गया है। ऐसे अब आने वाली नई जनरेशन को इन नोटों को देखने की उत्सुक्ता ठीक उसी तरह से बनेगी, जैसे की हमें आज पुरानी करेंसियों को देखने की होती है। दरअसल हम ये बात आपको इसलिए बता रहे हैं,क्योंकि हम आपको आज एक पुरानी भारतीय करेंसी के बारे में बताने जा रहे है। 16 00 238454600note ll कभी भारत में चलता था ढाई रुपये का नोट, मौजूदा दौर में ये है कीमत

क्या आपको पता है कि भारत में ढाई रुपये का नोट भी कभी चला करता था और ये कैसा दिखता था। इस नोट को ब्रिटिश गर्वमेंट ऑफ इंडिया ने दो जनवरी 1918 में जारी किया था। उस समय इसको 2 रुपये आधा अन्ना का नोट कहा जाता था। ब्रिटिश राज में एक रुपये में 16 अन्ना होते थे इसलिए इसमें दो रुपये के साथ आधा अन्ना जोड़ा गया था। इस नोट को ब्रिटेन में हैंडमेड पेपर पर प्रिंट किया जाता था और इस पर George V का चिन्‍ह होता था।

इस पर उस समय के ब्रिटेन के फाइनेंस सेक्रेटरी M M S Gubbay के हस्‍ताक्षर हुआ करते थे। आज शायद ही यह दुलर्भ नोट देखने को मिले। भारतीय मुद्रा के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले इस नोट की कीमत उस वक्त एक डॉलर के करीब थी। साल 2015 में इस नोट की नीलामी की गई थी। नेशनल लेवल रेयर क्वाइन एग्जिबिशन में रखे गए इस नोट की कीमत ढाई लाख से ज्यादा रखी गई थी। इसको देखने के लिए काफी लोग तब एग्जिबिशन में जुटे थे।

Related posts

राजनाथ सिंह ने डाला वोट, बोले 11 मार्च को होगा असली फैसला

shipra saxena

रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय, पूर्व MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

Neetu Rajbhar

9 मार्च से शुरु होगा संसद सत्र, विपक्ष उठा सकता है रामजस मुद्दा

shipra saxena