Breaking News featured देश राज्य

दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

train 2 दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली। कोहरे और ठंड के चलते ट्रेनों क हादसे फिर से शुरु होने लगें हैं। राजधानी के दिल्ली स्टेशन पर गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

बताया गया कि ट्रेन अभी पूरी तरह से पटरी से निकली भी नही थी कि ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ यात्री हड़बड़ाहट में पटरी से उतर गए।गाड़ी अभी चलना ही स्टार्ट की थी की पटरी से उतरने लगी। आपाधापी में कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए।कुछ लोगों ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट भी कर दिया।

 

train 2 दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

घबराए हुए यात्री ट्रेन से नीचे उतरे तो उन्होंने देखा कि पीछे के छह डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं। इसके बाद प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शांत कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि इस साल हर साल के मुकाबले सबसे ज्यादा रेल हादसे हुए और लाखों जान-माल का नुकसान हो गया। इसके चलते ही सुरेश प्रभु से उनका मंत्रालय छीन कर पीयूष गोयल को दिया गया। इस साल कैफियात एक्सप्रेस,कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस, राज्य रानी जैसी कई ट्रेनें हादसे हुए।

Related posts

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 62 हजार के पार

Rahul

नासा ने मंगल ग्रह से जुड़े रहस्यों को किया उजागर, तस्वीरों ने उड़ाए होश..

Rozy Ali

पंजाब के असंतुष्ट विधायकों से मिले अरविंद केजरीवाल, खत्म हुई नाराज़गी

rituraj