featured देश राज्य

मुंबई के कमला मिल होटल आग प्रकरण में 2 गिरफ्तार

mumbai

मुंबई। लोअर परेल में स्थित कमला मिल कंपाउंड में होटल मोजो में आग लगने के मामले में पुलिस ने होटल के 3 मालिकों पर मानव वध का मामला दर्ज किया है और दो को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोगों का इलाज केईएम , भाटीया व सायन अस्पताल में हो रहा है। घायलों में अभी भी 8 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

mumbai
mumbai

मिली जानकारी के अनुसार इस होटल में मालिकों ने आग प्रतिबंधक उपाय योजना का इंतजाम नहीं किया था। इससे होटल में आग लगने के बाद तत्काल आग नहीं बुझाई जा सकी थी। इसके उलट होटल में रात आग लगने के बाद तीनों यहां लोगों को बचाने की बजाय खुद भाग खड़े हुए थे। स्थानीय नाम जोशी मार्ग पुलिस इन आरोपों में होटल मालिक रीतेश सिंघवी, अभिषेक सिंघवी व मानका के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और इनमें दो लोगों से सघन पूछताछ कर रही है। स्थानीय पुलिस इस होटल के मैनेजर व अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है और होटल को मिले लाईसेंस की भी जांच कर रही है।

Related posts

अमिताभ के गाने पर हितेन तेजवानी का पत्नि संग डांस, वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

रोहित वेमुला के सुसाइट नोट ने रुलाया मुझे : वरुण गांधी

shipra saxena

Vikram Kirloskar Passed Away: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का निधन

Rahul