Breaking News featured खेल

बॉक्सिंग चैंपियनशिप: विजेंद्र ने दी अमुजू को मात, जीत के बाद कहा अब मेरी नजर आने वाले खिताबों पर

vijender singh बॉक्सिंग चैंपियनशिप: विजेंद्र ने दी अमुजू को मात, जीत के बाद कहा अब मेरी नजर आने वाले खिताबों पर

जयपुर। बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ी विजेंद्र सिंह का मुंह तोड़ने का दावा करने वाले अफ्रीका के अर्नेस्ट अमुजू को विजेंद्र ने चैंपियनशिप में धूल चटाकर अपनी 10वीं जीत दर्ज कर ली है। जीत दर्ज करने के बाद विजेंद्र ने कहा कि अब उनकी नजर कॉमनवेल्थ और विश्व चैंपियनशिप के खिताब पर है। विजेंद्र ने अमुजू को हराकर अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसीफिक मिडिलवेट खिताब बरकरार रखा है। विजेंद्र ने कहा कि मैं अब अगले साल कम से कम गो खिताबों- कॉमनवेल्थ और विश्व चैंपियनशिप को लेकर उत्सुक हूं। इस मुकाबले को सफल बनाने के लिए जयपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं और पूरे भारत के मेरे प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद। vijender singh बॉक्सिंग चैंपियनशिप: विजेंद्र ने दी अमुजू को मात, जीत के बाद कहा अब मेरी नजर आने वाले खिताबों पर

 

उन्होंने कहा कि वो कड़ा प्रतिद्वंद्वी है, मैं उसे नाकआउट करने के मौके तलाशता रहा लेकिन वह टिका रहा। मुझे स्वीकार करना होगा वे स्तरीय मुक्केबाज है। शुरुआती राउंड के बाद मैं समझा गया था कि यह मुकाबला लंबा होने वाला है।  विजेंदर ने इन सुझावों को भी खारिज किया कि कम रैंकिंग के कारण अमुजू मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं था। विजेंदर के प्रमोटर आईओएस के नीरव तोमर को भी आमिर साथ मुकाबले की उम्मीद है।  उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस तरह के मुकाबले देखे हैं, जैसे मेवेदर और पैकियाओ के बीच इसलिए विजेंदर और आमिर के बीच मुकाबला क्यों नहीं हो सकता। हम इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि ये मुकाबला होगा।

Related posts

गुजरात में कांग्रेस-लेफ्ट दलों से हाथ मिलाएगा शरद यादव गुट

Pradeep sharma

तमिलनाडु में मोदी सरकार पर बरसे राहुल, कहा- शिक्षा नीति में बदलाव से पहले छात्रों और प्रोफेसर से हो चर्चा

Yashodhara Virodai

शाबाश! हुसैनगंज पुलिस ने दो घंटे में किया ऐसा काम, दूसरे थानों के लिए बना नजीर

Shailendra Singh