Breaking News featured देश राज्य

नोटबंदी को लेकर स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सही आंकड़ो के लिए CSO पर डाल रही दबाव

Subramanian Swamy 1 नोटबंदी को लेकर स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सही आंकड़ो के लिए CSO पर डाल रही दबाव

अहमदाबाद। बीजेपी के फायर ब्रांड और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राज्यसभा से बीजेपी के सांसद ने कहा कि सरकार केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के अधाकारियों पर बेहतर आर्थिक आंकड़े देने के लिए दबाव बना रही है, जिससे ये दिखाया जा सके कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था और जीडीपी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इन आंकड़ों को फर्जी बताकर मोदी सरकार की नोटबंदी को लेकर एक बार फिर मुश्किले बढ़ा दी हैं। Subramanian Swamy 1 नोटबंदी को लेकर स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सही आंकड़ो के लिए CSO पर डाल रही दबाव

स्वामी ने अहमदाबाद में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सीएसओ के अधिकारियों पर अच्छे आंकड़े देने के लिए दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि कृपा करके जीडीपी के तिमाही के आंकड़ों पर नजर दौडाएं, जोकि सब के सब फर्जी हैं। ये बात मैं आपको इसलिए बता पा रहा हूं क्योंकि मेरे पिता ने सीएसओ की स्थापना की थी। स्वामी ने कहा कि हाल ही में मैं केंद्रीय सांख्यिकी मंत्री सदांनद गौड़ा के साथ वहां गया था। इस दौरान सदांनद ने सीएसओ अधिकारियों को आदेश कि नोटबंदी पर सही आंकड़े दे।

उन्होंने कहा कि सरकार  दबाव बनाकर जीडीपी के ऐसे आंकड़े जारी कर रही हैं, जिससे ये पता चल सके कि नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। मैं घबराहट महसूस कर रहा हूं, क्‍योंकि मुझे पता है कि इसका प्रभाव पड़ा है। मैंने सीएसओ के निदेशक से पूछा था कि आपने उस तिमाही में जीडीपी के आंकड़ों का अनुमान कैसे लगाया था जब नोटबंदी का फैसला नवंबर 2016 में लिया गया था?’ बकौल स्‍वामी, सीएसओ निदेशक ने बताया कि वो क्‍या कर सकते हैं? वे दबाव में थे। उनसे आंकड़े मांगे गए और उन्‍होंने दे दिए। स्‍वामी ने बताया कि ऐसे में तिमाही के आंकड़ों पर भरोसा न करें।

Related posts

कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

मोदी से मुलाकात के बाद महबूबा ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह चरमरा गयीं स्वास्थ्य सेवाएं: कांग्रेस

Rani Naqvi