Breaking News featured यूपी राज्य

आचार संहिता उल्लंघन मामला: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को एक महीने की सजा

bjp 8 आचार संहिता उल्लंघन मामला: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को एक महीने की सजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद को चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक महीने की सजा सुनाई गई है। सिद्धार्थनगर की स्थानीय अदालत ने उनके खिलाफ ये फैसला सुनाया है। बता दें कि जगदंबिका पाल को साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दोषी करार देते हुए एक महीने की सजा सुनाई है। जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें एक महीने के कारावास की सजा सुनाई। हालांकि, सांसद को अदालत से तुरंत जमानत भी मिल गई है।

bjp 8 आचार संहिता उल्लंघन मामला: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को एक महीने की सजा

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी केशव पाण्डेय ने बताया कि तत्कालीन एसजीएम ने पाल के खिलाफ बंसी कोतवाली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम संजय चौधरी ने पाल को लेकर शुक्रवार को फैसला सुनाया। पाण्डेय ने बताया कि सीजेएम ने पाल पर सौ रुपये जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने जगदंबिका पाल को तत्काल जमानत दे दी है।

उन पर आरोप था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एक रैली के दौरान उन्होंने तय संख्या से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया था।बता दें कि कोर्ट का ये फैसला उस बीच आया है, जब गुजरात चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बड़े नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तो बाकायदा चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि, बाद में उसे वापस भी ले लिया गया था।

Related posts

जल्द ही सऊदी का दौरा करेंगे पीएम मोदी,  क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे निवेश पर चर्चा

Rani Naqvi

कोरोना वायरस के कारण इतिहास में पहली बार बंद हुए नाथद्वारा मंदिर के द्वार

Rani Naqvi

पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा,बस जा गिरी खाई में,अब तक 47 लोगों की हुई मौत

rituraj