Uncategorized

कॉलेज का नाम बदले जाने पर आंदोलन के मूड में आदिवासी छात्र संघ

rachi coollage

रांची। रांची कॉलेज का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखे जाने के विरोध में आदिवासी छात्र संघ उग्र आंदोलन की रणनीति बना रहा है। इसे लेकर संघ की बैठक आए दिन हो रही है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी माह में इस आंदोलन की शुरुआत नए सिरे से होगी। आंदोलन की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

rachi coollage
rachi coollage

बता दें कि इस संबंध में छात्र संघ के नेता संजय महली ने बताया कि सरकार यहां के आंदोलनकारियों के साथ भेदभाव कर रही है। राज्य में इतने आंदोलनकारी हैं लेकिन सरकार उनके नाम पर कॉलेज का नाम न रखकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर कॉलेज का नाम रख रही है, जिनका झारखण्ड से कोई नाता नहीं रहा है।

वहीं इसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इसे लेकर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनवरी में इस आंदोलन की शुरुआत नए सिरे से होगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को वापस ले और झारखंड के आंदोलनकारियों के नाम पर कॉलेज का नाम रखा जाए।

Related posts

17 मार्च को शपथ लेंगे यूपी के नए मुख्यमंत्री

kumari ashu

अब प्रभु श्रीराम की शरण में पहुंचे योगी आदित्नाथ, अयोध्या में आज रहेंगे योगी

bharatkhabar

नए साल के जश्न को लेकर इन देशों में अजीबो-गरीब की परंपराएं, आइए जानें

Rahul