Uncategorized दुनिया

नए साल के जश्न को लेकर इन देशों में अजीबो-गरीब की परंपराएं, आइए जानें

istockphoto 1333992332 170667a नए साल के जश्न को लेकर इन देशों में अजीबो-गरीब की परंपराएं, आइए जानें

नए साल की काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दुनियाभर में लोग नए साल के जश्न की तैयारियां कर रहे हैं। नई साल को हर जगह बड़ी धूमधाम ये मनाया जाता है. लेकिन ऐसे कुछ देश हैं जहां नए साल को मनाने के लिए अजीब तरह के रिवाज हैं। आइए ऐसे कौन से देश हैं।

चिली
चिली देश में यहां लोग न्यू ईयर पर कब्रिस्तान में सोने जाते हैं। लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी।

साउथ अमेरिका
साउथ अमेरिका के कई देशों में लोग न्यू ईयर पर रंगीन अंडरगारमेंट्स पहनते हैं। वहां मान्यता है कि अन्डरगार्मेंट्स का रंग फैसला करेगा कि नया साल कैसा जाएगा। लाल रंग जहां जीवन में प्यार लेकर आएगा, वहीं सुनहरा रंग पैसा तो सफेद शांति लाएगा।

डेनमार्क
डेनमार्क के लोग खराब और इस्तेमाल ना होने वाली प्लेट्स को तोड़ते हैं। वो न्यू ईयर ईव पर दोस्तों व फैमिली के साथ मिलकर प्लेट्स को दरवाजे या दीवार पर फेंककर तोड़ते हैं।

कोलंबिया
कोलंबिया का न्यू ईयर ट्रेडिशन कुछ खास होता है। जिन लोगों को भी ट्रैवल करना पसंद है उन्हें ये ट्रेडिशन काफी पसंद आएगा। कोलंबिया में लोग खाली सूटकेस लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें नए साल में काफी ज्यादा ट्रैवल करने को मिले।

जापान
जापान के लोग नए साल के मौके पर मंदिर की घंटी को जोर-जोर से 108 बार बजाते हैं। उनका ऐसा मानना है कि इससे हर तरह की चिंता और परेशानी खत्म हो जाती है और सारा साल खुशियों से भरा रहता है।

ये भी पढ़ें :-

पीरियड्स मिस हो जाने की हो सकती हैं ये वजह, आइए जानें

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

Rahul srivastava

तालिबान में आखिरकार शुरू की गयी लड़कियों की पढ़ाई, लड़के लड़कियों की अलग-अलग होंगी क्लासें

Kalpana Chauhan

ट्रंप की ‘ट्वीट वार’, ट्रंप ने की हमले के बयान की निंदा

Pradeep sharma