हेल्थ

सर्दियों में जला रहें हों अलाव तो रखें ध्यान, हो सकती है बीमारी

bonfire सर्दियों में जला रहें हों अलाव तो रखें ध्यान, हो सकती है बीमारी

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम चल रहा है और पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने से मौसम और सर्द हो गया है। बहुत सारी जगहों पर अलाव जलाया जाता है। सूखी लकड़ी आदि जलाकर लोग हाथ-पांव सेंकते हैं। ये चीजें सर्दी भगाने में तो हमारी मदद करती ही हैं लेकिन साथ ही साथ हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकती हैं। तमाम लोग ऐसे होते हैं जो बंद कमरों में भी अलाव का इस्तेमाल करते हैं। यह जानलेवा हो सकता है।

 

bonfire सर्दियों में जला रहें हों अलाव तो रखें ध्यान, हो सकती है बीमारी

अलाव के इस्तेमाल से ठंडक में आराम तो मिलता है, लेकिन ये अलाव हमारे लिए खतरनाक हो सकता है।अलाव में कॉर्बन मोनो ऑक्साइड जैसी खतरनाक गैस निकलती है जो हमारे सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।खुले माहौल में तो एक बार के लिए अलाव का इस्तेमाल ठीक है, लेकिन बंद कमरे में अलाव बहुत ही खतरनाक होता है।

अगर आप कहीं पर भी कोयला और लकड़ी को जला रहे हैं। वहां वेंटिलेशन का इंतजाम जरूर करें। मतलब हवा के बाहर निकलने का ठीक तरह से इंतजाम न हो तो हमारी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है।

Related posts

क्यों नहीं दिखाई जा रहे ओमिक्रॉन के सही आंकड़े ?, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

Rahul

इन कारणों से भी फैल सकती है नींद आने की बीमारी

Anuradha Singh

AIIMS की स्टडी: भारत में कोरोना से मौत कम

Saurabh