Breaking News featured दुनिया

लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

matdan 1 लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

दुबई। लेबनान में नौ साल के बाद संसदीय चुनाव होने वाले हैं। अगले साल आठ मई 2018 को संसदीय चुनावों के लिए लेबनान की जनता मतदान करेगी। बता दें कि लेबनान के गृहमंत्रालय ने संसदीय चुनाव करवाने की घोषणा करने के बाद एक प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। गृहमंत्री नोहाद मैकनोक ने चुनावी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसे अनुमति के लिए अब सरकार के पास जाना है। इसी के साथ गृहमंत्री ने इस बात की घोषणा भी कि है कि इस बार लेबनान के प्रवासी नागरिक भी मतदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि लेबनान में साल 2009 में आखिरी बार चुनाव हुए थे।  matdan 1 लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

इस बार होने वाले चुनावों के तहत प्रवासी नागरिकों के लिए मतदान की तिथि 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रखी गई है। जिससे उन्हें सुविधा हो। 8 मई को होने वाले चुनाव लेबनान के लिए महत्वपूर्ण है तो दूसरी ओर प्रवासियों द्वारा की जाने वाले वोटिंग भी बेहद महत्वपूर्ण है। ये वोटिंग सांसदों के निर्वाचन को प्रभावित कर सकती है। गृहमंत्री की अनुमति के बाद चुनाव की औपचारिकताऐं पूर्ण की जा रही है। चुनाव कार्य की तैयारियों में सरकारी विभाग जुट गए हैं। यहां आयोजित होने वाले चुनाव लोकतंत्र के लिए काफी मजबूती दर्शा रहे हैं। चुनावों को लेकर विभिन्न दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं।

Related posts

New Technology: बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे रकम

Saurabh

माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 1 लाख से ऊपर की कीमत..

Rozy Ali

क्या मां बबने वाली हैं प्रिंयका चोपड़ा?

Rozy Ali