Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

Indian wedding Delhi उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने धर्म नगरी वाराणसी में सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है, जिसके तहत सरकार शादी करने वाली लड़कियों बहुत से उपहार देगी। इनस सामूहिक विवाह में एक लड़की शादी पर सरकार 35 हजार रुपये खर्च करेगी, जिसमें से 20 हजार रुपये लड़की को दिए जाएंगे जोकि सीधे उसके खाते में जाएंगे। इसी के साथ सरकार बाकी के बचे 15 हजार रुपये में लड़की के लिए कपड़े, चांदी की पायव,बिछिय, सात तरह के बर्तन और 3000 रुपये का मोबाइल फोन देगी। इस विवाह समारोह को लेकर वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सरकार की तैयारी जरूरमंदों को सामुहिक शादी अनुदान योजाना से लाभान्वित करने की है। Indian wedding Delhi उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपए मिले हैं। आवेदन आ जाने के बाद शादी की तिथि के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 5 हजार रुपए घराती व बराती के भोजन पर खर्च होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं। जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है।

Related posts

Russia Ukraine War: रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत, 14 बच्चे भी शामिल

Rahul

Maharashtra H3N2 Virus: महाराष्ट्र में H3N2 वायरस का बढ़ा खतरा, एक हफ्ते में 2 मरीजों की मौत

Rahul

पंजाब में बीजेपी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, गजेंद्र शेखावत को मिली जेड प्लस सुरक्षा

Saurabh