Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

Indian wedding Delhi उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने धर्म नगरी वाराणसी में सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है, जिसके तहत सरकार शादी करने वाली लड़कियों बहुत से उपहार देगी। इनस सामूहिक विवाह में एक लड़की शादी पर सरकार 35 हजार रुपये खर्च करेगी, जिसमें से 20 हजार रुपये लड़की को दिए जाएंगे जोकि सीधे उसके खाते में जाएंगे। इसी के साथ सरकार बाकी के बचे 15 हजार रुपये में लड़की के लिए कपड़े, चांदी की पायव,बिछिय, सात तरह के बर्तन और 3000 रुपये का मोबाइल फोन देगी। इस विवाह समारोह को लेकर वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सरकार की तैयारी जरूरमंदों को सामुहिक शादी अनुदान योजाना से लाभान्वित करने की है। Indian wedding Delhi उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपए मिले हैं। आवेदन आ जाने के बाद शादी की तिथि के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 5 हजार रुपए घराती व बराती के भोजन पर खर्च होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं। जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है।

Related posts

लखनऊ: आज देखा जाएगा मोहर्रम का चांद

Shailendra Singh

पुण्यतिथि विशेषः जानिए कैसे लखनऊ बन गई बाजपेई की कर्मभूमि, पढ़िए मजेदार किस्सा

Shailendra Singh

भारतीय सेना ने किया दावा, जवान के साथ बर्बरता करने में पाक का हाथ

shipra saxena