Breaking News दुनिया

दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन में आई दरार, हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची

japan दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन में आई दरार, हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची

टोक्यों। विश्व की सबसे सुरक्षित बुलेट ट्रेन कहलाने वाली जापान की बुलेट ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची है। जापान के अधिकारियों के मुताबिक बुलेट ट्रेन में दरार आने से ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची है, जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। दक्षिण जापान के स्टेशन से जब एक ट्रेन निकली तो चालक दल के सदस्यों को कुछ जलने की महक आई और अजीब तरह की आवाजे सुनाई देने लगी। इन आवाजों के चलते ट्रेन को मध्य जापान के नागोया स्टेशन पर रोक दिया गया, जिसके बाद जांच में पता चला की चेसिस में दरार के साथ तेल रिसाव हो रहा था।

japan दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन में आई दरार, हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची

बता दें कि जापान में परिवहन के इस लोकप्रिय संसाधन में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है। परिवहन विभाग ने इस हादसे को लेकर कहा है कि अगर ट्रेन चलती रहती तो वो पटरी से उतर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि इस दौरान ट्रेन में एक हजार के करीब यात्री सवार थे। इन सभी को दूसरी ट्रेन से आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। वर्ष 2001 में सुरक्षा बोर्ड की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जापान में इससे पहले भूकंप के चलते बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी थी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

Related posts

आशुतोष ने कहा चुनाव के रुझान साफ तौर पर ईवीएम में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं

shipra saxena

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

bharatkhabar

इजरायली दूतावास धमाके का ईरानी कनेक्शन!, चिठ्ठी में लिखा… ‘ये तो बस अभी ट्रेलर है’

Aman Sharma