Breaking News featured देश

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले कश्मीर बंद का एलान, कर्फ्यू जारी

Kashmir 2 1 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले कश्मीर बंद का एलान, कर्फ्यू जारी

श्रीनगर। घाटी में शनिवार को अलगावादियों के बंद के बीच लगातार 57वें दिन कर्फ्यू जारी हैं। पुलिस के अनुसार, कर्फ्यू बारामूला, सोपोर तथा बडगाम शहरों में लगाए गए हैं। साथ ही श्रीनगर शहर में नौहट्टा तथा एम.आर. गंज में भी कर्फ्यू लगाए गए हैं।घाटी में अन्य स्थानों पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Kashmir 2

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने नागरिकों तथा व्यापारिक संगठनों से रविवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहुंच रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करने का आह्वान किया है।कश्मीर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) और कश्मीर इकोनोमिक अलायंस (केईए) सहित अन्य व्यापारिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने तब तक प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिलने की घोषणा की है, जबतक कि इसके सदस्य अलगाववादियों से बात नहीं करते।

सरकार के प्रयासों के बावजूद सभी शैक्षणिक संस्थान घाटी में नौ जुलाई को शुरू हुई हिंसा के बाद से ही बंद हैं।सार्वजनिक वाहन, मुख्य बाजार तथा अन्य व्यावसायिक कामकाज भी रुके हुए हैं। सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच शुक्रवार को 35 स्थानों पर झड़पें हुईं, जिसमें आम नागरिकों तथा सुरक्षा बलों के जवानों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

Related posts

जफर सरेशवाला-BJP की जमीन खिसक रही है, मुसलमानों की उपेक्षा कर रही है पार्टी

Ankit Tripathi

ग्राम स्वराज अभियान कार्यशाला में पहुंचे भाजपा यूपी उपाध्यक्ष परमेश्वर

Trinath Mishra

‘कराची होगा भारत का हिस्सा’ वाले बयान पर संजय राउत ने फडणवीस पर बोला जुबानी हमला, कहा- पहले कश्मीर का हिस्सा लाएं

Trinath Mishra