featured Breaking News देश

मैं दलितों, वंचितों के कल्याण को समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी

Allahabad Modi 02 मैं दलितों, वंचितों के कल्याण को समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को दलितों के लिए समर्पित करार देते हुए कहा कि ‘स्वयंभू संरक्षक’ इसे अपनी राजनीति में अड़ंगे की तरह देखते हैं तथा यही वे लोग हैं, जो देश में तनाव पैदा कर रहे हैं। समाचार चैनल ‘सीएनएन न्यूज-18’ को दिए एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वयंभू संरक्षक देश में तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पसंद नहीं आ रहा कि मोदी दलितों के साथ हैं.. मोदी ने खुद को जनजातीय समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है। मैं दलितों, दमितों, शोषितों, वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित हूं।”

Allahabad Modi 02

मोदी ने कहा, “जो लोग इसे अपनी राजनीति में बाधा के रूप में देखते हैं, वे ही देश में परेशानी पैदा कर रहे हैं और यही वजह है कि निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक समस्याओं को ‘राजनीतिक रंग’ दिया जा रहा है। मोदी ने कहा, “जिन लोगों ने इस देश में जातिवाद का जहर घोला, उन्होंने इसे बर्बाद किया। उन्हें सामाजिक कारणों को राजनीतिक रंग देना बंद कर देना चाहिए। हमें एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार गुजरात में गौ संरक्षकों द्वारा दलितों पर किए गए हमलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।

Related posts

राजधानी में बदले मौसम के तेवर, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Rahul

असम के 14 जिलों में बाढ़ से 6 लाख प्रभावित, 7 की मौत

bharatkhabar

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ आत्मघाती हमला, 25 की मौत, 35 घायल

rituraj