featured देश राज्य

LIVE: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग समाप्त, लोगों ने 4 बजे तक डाले 60 फासदी वोट

live janadesh

गांधीनगर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 89 सिटों पर मतदान हो रहा है। इन सिटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान 5 बजे तक होंगे। बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी के जीतने का दावा कर रहे हैं।

live janadesh
live janadesh

बता दें कि चुनाव में जीत को लेकर सीएम रूपाणी के खिलाफ कांग्रेस नेता इंद्रनील का कहना है कि मैं जीत रहा हूं और रूपाणी हार रहे हैं। इतना ही नहीं वो तो अपनी हार को लेकर डरे हुए है। उनकी बौखलाहट यहां तक बढ़ गई है कि वो पीएम मोदी को तीन बार राजकोट तक ले आए। उनका कहना है कि बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया है इसलिए लोग सत्ता में बदलाव करने जा रहे हैं। इसी बीच चुनाव में लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में अपना वोट डाला है।

– गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में 89 सिटों पर मतदान जारी, कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

– जामनगर जिले में सुबह 10 बजे तक 11.6 फीसदी वोटिंग

– वलसाड की 5 विधानसभाओं में 10 बजे तक करीब 12 फीसदी वोटिंग।

-कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा- इस चुनाव में EVM एक मुद्दा है।

-राहुल गांधी ही नहीं उन के परदादा भी मंदिर गए थे। वह द्वारका भी गए थे, सोमनाथ भी गए थे: अर्जुन मोढवाडिया

– राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने वोटिंग की।

सूरत में पहले घंटे में 8.50% मतदान।

-राजकोट में सीएम विजय रूपाणी ने पत्नी के साथ की वोटिंग।

-गुजरात में 11 बजे तक 16 फीसदी मतदान हो चुका है।

-गुजरात में 12 बजे तक 21.9 फीसदी मतदान हो चुका है और बीजेपी-कांग्रेस बड़े-बड़े दावे कर रही है

-गुजरात में 2 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान हुआ जिसमें ईवीएम की खराबी का मुद्दा बरकरार रहा।

-में पहले चरण की वोटिंग समाप्त, लोगों ने 4 बजे तक डाले 60 फासदी वोट

बता दें कि पहले चरण वाले मतदान के क्षेत्र में गुजरात का सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात शामिल है. इसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगरपालिकाएं आती हैं।

Related posts

महारैली में बोले गुलाम नबी आजाद, ‘नीतीश कु्मार नहीं, शरद यादव हैं जेडीयू’

Pradeep sharma

लखनऊ: मायावती के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

Neetu Rajbhar