Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया से निपटने के लिए पहली बार मिसाइल खरीदेगा जापान

N.K उत्तर कोरिया से निपटने के लिए पहली बार मिसाइल खरीदेगा जापान

टोक्यो। उत्तर कोरिया और कोरियाई प्रायद्वीप में भड़के तनाव को देखते हुए जापान पहली बार लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल खरीदने की योजना बना रहा है। उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल टेस्ट और बढ़ते टेंशन को देखते हुए जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि जापान लंबी दूरी तक मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल के साथ-साथ हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों को खरीदेगा। जापान की इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किलोमीटर तक है, जिसे जल्द ही जापान के फाइटर बेडे में शामिल किया जाएगा। N.K उत्तर कोरिया से निपटने के लिए पहली बार मिसाइल खरीदेगा जापान

गौरतलब है कि हथियारों को खरीदने के मामले में जापान हमेशा दूरी बनाए रखना है, लेकिन उत्तर कोरिया के बार-बार मिसाइल परीक्षण करने के चलते अब जापान को भी अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है, जिसके चलते उसने मिसाइल खरीदने का मन बनाया है। वर्तमान में जापान के पास मिसाइलें तो हैं, लेकिन उनकी मारक क्षमता मात्र 300 किलोमीटर तक ही है।

जापान के रक्षा मंत्री ओनोदेरा के मुताबिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नई मिसाइल को खरीदा जा रहा है। बताते चलें कि हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने 4,500किमी की दूरी तय करने वाली नई मिसाइल को लॉन्च कर कहा था कि उनकी यह मिसाइल अमेरिका तक पहुंच कर विनाश कर सकती है। नॉर्थ कोरिया ने इस साल सबसे ज्यादा मिसाइल का परीक्षण किया है, जिससे कोरिया प्रायद्वीप में तनाव का स्तर चरम पर पहुंच गया है।

Related posts

डरे चीन ने भारत से अपने लोगों को निकालने के किया फैसला, भारत में नहीं रहेगा कोई भी चीनी ?

Mamta Gautam

पीएम की नीयत खराब, राहुल और मोदी में हुई डील : केजरीवाल

shipra saxena

सीएम रावत ने किया अगस्तमुनि नगर पंचायत में कई योजनाओं का लोकार्पण

piyush shukla