Breaking News featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व पीएम से पूछ डाला ऐसा सवाल कि मनमोहन ने जोड़ लिए हाथ

manmohan 1512700093 गुजरात चुनाव: बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व पीएम से पूछ डाला ऐसा सवाल कि मनमोहन ने जोड़ लिए हाथ

राजकोट। गुजरात के विधानसभा चुनावो के लिए प्रचार जोरो-शोरो से चल रहा है। जहां  22 साल से प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी गुजरात में अपना गद्दी को कायम रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। इस बीच कांग्रेस के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। दरअसल गुजरात के राजकोट में चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया,लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मनमोहन सिंह ने वहां से चुप-चाप निकल जाने में ही अपनी भलाई समझी। बता दें कि प्रेस वार्ता के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधा पूर्व प्रधानमंत्री के पास पहुंच गया। मनमोहन सिंह ने बुजुर्ग व्यक्ति की बात सुनकर हाथ जोड़ लिए और काफी देर तक चुप खड़े रहने के बाद वहां से निकल गए।

manmohan 1512700093 गुजरात चुनाव: बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व पीएम से पूछ डाला ऐसा सवाल कि मनमोहन ने जोड़ लिए हाथ

मनमोहन को ऐसे खड़ा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। आपको बता दें कि मनसुखभाई नाम के बुजुर्ग व्यक्ति ने हाथ में एक किताब ली हुई थी और वो अचानक ही एसपीजी के घेरे में खड़े मनमोहन सिंह के पास पहुंच गए। एसपीजी ने सोचा कि मनसुखभाई कांग्रेस के कोई कार्यकर्ता है, लेकिन जब जवानों को सारा मामला समझ में आया तो उन्होंने बुजुर्ग को वहां से हटा दिया। आखिर में बुजुर्ग ने पूर्व पीएम को कुछ ऐसा कह दिया,जिसके बाद मनमोहन सिंह बुजुर्ग व्यक्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद पत्रकारों ने जब मनसुखबाई से बात कि तो उन्होंने बताया कि मैं कांग्रेस के घोटालों की किताब लेकर मनमोहन सिंह के पास गया था और उनसे यूपीए सरकार में हुए घोटालों के बारे में सवाल किया था।

मनसुखभाई ने  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछा कि आपके कार्यकाल में 20 लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं, आपके नेता जेल में है और कई बाहर घूम रहे हैं तो ऐसे में मैं कांग्रेस को वोट क्यों दूं।मनसुखभाई ने कहा कि मनमोहन ने उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और जवानों ने उन्हें वहां से हटा दिया। बताया जा रहा है कि किसी समय मनसुखभाई कांग्रेस से जु़डे हुए थे। वे कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों से आहत थे इसलिए पूर्व पीएम से जवाब चाहते थे लेकिन उन्होंने मौन धरे रखा।

Related posts

राज्यसभाः सदन के नेता जेटली के बीमारी उबरने और सदन में वापस आने पर मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की

mahesh yadav

शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे हार्दिक पटेल

kumari ashu

अखिलेश के शब्दों से दुखी हूं लेकिन हमेशा दूंगा साथ : अमर सिंह

shipra saxena