देश मनोरंजन

मैं रैगुलर सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल नहीं करतीः दीया मिर्जा

diya mirza मैं रैगुलर सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल नहीं करतीः दीया मिर्जा

मुंबई। भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सदभावना दूत नियुक्त की गई अभिनेत्री दीया मिर्जा ने महिलाओं के मासिक धर्म यानी पीरियड्स पर बड़ा बयान दिया है। पर्यावरण पर बात करते हुए दीया ने कहा कि वो उन सभी चीजों का इस्तेमाल नहीं करती जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहें हो।

 

diya mirza मैं रैगुलर सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल नहीं करतीः दीया मिर्जा

दीया ने कहा कि सैनेटरी नैपकीन भी उन्हीं में से एक है। हमारे देश में महिलाओं की स्वास्थ सुरक्षा के लिए जिन नैपकीन का इस्तेमाल किया जाता है वो पर्यावरण और वातावरण को दूषित कर रहें हैं। दीया ने ये भी कहा कि एक्टर होने के नाते उनका ये कहना बड़ी बात है क्योंकि हम खुद ऐसे नैपकीन का इस्तेमाल करते हैं। मुझे जब भी ऐसा कोई एड मिलता है तो मैं इन्कार कर देती हूं।

दिया ने इस बात पर भी अपना रुख साफ किया कि वो खुद बायोडिग्रेडबल नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं जो प्राकृतिक रुप से नष्ट हो जाते हैं। पहले महिलाएं ऐसे ही कॉटन का इस्तेमाल करती थीं। अब हमें भी जरुरत है इन चीजों पर ध्यान देने की जहां हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें।

Related posts

दिग्विजय से छिना गोवा और कर्नाटक का प्रभारी पद, बोले फिर भी हूं खुश

shipra saxena

IGI एयरपोर्ट पर नाइजीरियन के पास से 53.78 लाख रुपये की नकदी बरामद

shipra saxena

मद्रास हाईकोर्ट ने एनएचएआई से कहा कि टोल प्लाजा पर जजों और वीवीआईपी के लिए बनाई जाए अलग लेन

rituraj