featured देश राज्य

गुजरात दलित नेता ने बीजेपी पर चुनाव प्रचार के दौरान लगाया हमले का आरोप

bjp

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनैतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुट गई हैं। लेकिन यहां प्रचार के दौरान हिंसा की खबर आ रही है। इसलिए पार्टियां फूक फूक कर कदम रख रही हैं और प्रचार कर रही हैं। वडगाम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दलित नेता जिग्नेश मेवाण पर हमला हुआ है। जिग्नेश ने खुद ट्विट कर हमले की जानकारी दी है। जिग्नेश का कहना है कि उस पर ये हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। जिग्नेश ने इसे गंदी राजनीति बताते हुई हार नहीं मानने की बात कही है।

bjp
bjp

बता दें कि जिग्नेश मेवाण ने ट्विट गंदी राजनीति को लेकर किया है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने ने मुझपर बीजेपी के लोगों ने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया। बीजेपी भयभीत हो गई है। इसलिए ऐसी हरकत कर रही है। पर मैं तो एक आंदोलनारी हूं न डंरूगा, न झुंगूगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही। जिग्नेश मेवाड़ी को कांग्रेस और आप पार्टी ने समर्थक की घोषणा की है और न ही उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारा है। दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचार को लेकर आंदोलन के बाद जिग्नेश मेवाण चर्चा में आए थे।

वहीं जिग्नेश ने दलित समुदाय से अपील की है कि वे बीजेपी को हराने के लिए वोट करें। इससे पहले उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने या चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई थी। उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनकी पार्टी को समर्थन जताया।

Related posts

UP: वैक्सीनेश के दूसरे फेज की शुरुआत आज, 1.5 लाख लोगों को लगाया लाएगा टीका

Aman Sharma

दिल्ली में सरकार की तरफ से फ्री होगा RT-PCR टेस्ट्स, प्राइवेट लैव में देना हो 800 रुपये चार्ज

Trinath Mishra

Breaking News