Breaking News featured देश हेल्थ

दिल्ली में सरकार की तरफ से फ्री होगा RT-PCR टेस्ट्स, प्राइवेट लैव में देना हो 800 रुपये चार्ज

219550b8 c1dc 4868 b360 c6363fb162f3 दिल्ली में सरकार की तरफ से फ्री होगा RT-PCR टेस्ट्स, प्राइवेट लैव में देना हो 800 रुपये चार्ज

नई दिल्ली। देश में आए दिन कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं भारत समेत कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रसार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था। जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट्स के रेट कम किए जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से मुफ्त में यह जांच की जा रही है। हालांकि, जो लोग प्राइवेट लैब में टेस्ट्स करवा रहे हैं। वहां पर इसके चार्ज कम करने से उन्हें मदद मिलेगी। इसकी कीमत पर 800 रुपये कर दी गई है। जबकि घर से सैंपल लेने पर 1200 रुपये खर्च करने होंगे।

दिल्ली में RT-PCR टेस्ट्स के रेट किए गए कम-

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है। राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली में मरनेवाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है। उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है। छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड—19 के कारण हुई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट्स के रेट कम किए जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से मुफ्त में यह जांच की जा रही है। हालांकि, जो लोग प्राइवेट लैब में टेस्ट्स करवा रहे हैं, वहां पर इसके चार्ज कम करने से उन्हें मदद मिलेगी।

बढ़ते टेस्ट्स के चलते नए मामलों में कमी-

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी। शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, गुरुवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गई। शुक्रवार को कुल 69,051 नमूनों की जांच की गई थी जो अब तक का सर्वाधिक है। दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 8,593 संक्रमित मामले सामने आए थे जबकि 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को बढ़ कर 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की सांख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है।

 

Related posts

सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ किया आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

Rani Naqvi

बिहार विधानसभा का बदलता गणित, लोजपा NDA से अलग होने का कर सकती हैं एलान- सूत्र

Samar Khan

विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका

mahesh yadav